Mumbai attack mastermind and Lashkar-e-Taiba (LeT) operations commander Zaki-ur-Rehman Lakhvi was arrested on Saturday in Pakistan on terror financing charges, an official said. Lakhvi, who was on bail since 2015 in the Mumbai attack case, was arrested by the Counter-Terrorism Department (CTD) of Punjab province.
दुनियाभर के दबाव के कारण पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि लखवी की गिरफ्तारी मुंबई हमले को लेकर नहीं किया गया है, बल्कि उसे टेरर फाइनेंसिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पाकिस्तान के पंजाब आतंक निरोधी विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि लखवी को लाहौर में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वो डिस्पेंसरी के नाम पर मिले फंड का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए करता था। उसे साल 2008 में मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी करार दिया था।
#ZakiUrRehmanLakhvi #LashkerETaiba #OneindiaHindi